Breaking News

क्या है यह इंडियन प्रीमियर लीग (आई.पी.एल.) What is I.P.L.

इंडियन प्रीमियर लीग जिसे DLF इंडियन प्रीमियर लीग (संछिप्त में IPL) के नाम से भी जाना जाता है, बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया द्वारा संचालित ट्वेंटी20 प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता का प्रथम सीज़न 18 एप्रिल से 1 जून तक चला था, जिसे राजस्थान रायल्स ने जीता था.

इस प्रतियोगिता का दूसरा सीज़न भारत के 2009 चुनावों के समय आयोजित होना था, जिस कारण भारतीय सरकार सुरक्षा प्रदान करने का वायदा नहीं दे सकी. अंततः BCCई ने प्रतियोगिता का आयोजन दक्षिण आफ्रिका में किया. दूसरे सीज़न के सभी 59 मैचेस दक्षिण आफ्रिका में खेले गए.

आई.पी.एल. की टीमें

कोलकाता नाइत राइडर्स
यह कोलकाता का टीम है. इसका कप्टान सौरव गांगुली एवम ब्रेन्दन मैक्कलम है.

चेन्नई सुपर किंग्स

यह चेन्नई का टीम है. इसका कप्टान महेंद्र सिंह धोनी है.


किन्गस 11 पन्जाब


यह पंजाब का टीम है. इसका कप्तान युवराज सिंह है.

मुम्बई इंडियन्स

यह मुम्बई का टीम है. इसका कप्तान सचिन तेंदुलकर है.


डेक्कन चार्जर्स


यह हैदराबाद का टीम है. इसका कप्तान एडम गिलक्रिस्ट है.

रोयल चैलेन्जर्स बैन्गलोर

यह बंगलोर का टीम है. इसका कप्तान अनिल कुंबले है.

राजस्थन रोयल्स

यह राजस्थान का टीम है. इसका कप्तान शेन वार्न है.

No comments