अब ब्लॉगिंग करना बिल्कुल आसान, जानें कैसे

पहले ब्लॉग लिखने के लिए हिन्दी नहीं होती थी, फ़िर हिन्दी फॉण्ट और अन्य सोफ्टवेयर का विकास हुआ, पर अब तो बस टाइप किया और हिन्दी छपती गई.
पहले की तुलना में अब ब्लॉगिंग बेहद सरल हो गई है.
E-mail तो आप सभी लिखते ही हैं,
ठीक वैसा ही ब्लॉगिंग के मामले में है, E-mail लिखकर बटन दबाते ही वह चला (send) हो जाता है,
ब्लॉग भी लिख कर प्रकाशित (publish) का बटन दबाते ही प्रकाशित (publish) हो जाता है.
यह लेख लिखे जाने तक, हिन्दी में ब्लॉग लिखने के लिए, दो मुख्य वेबसाइट्स हैं जो आपको मुफ्त सेवा प्रदान करती हैं,
साथ ही यह बहुत ही चर्चित भी हैं.
एक है ब्लॉगर.कॉम जो सर्वाधिक प्रसिद्ध है.
और दूसरी साईट वर्ड-प्रेस.कॉम है.
जैसे आपG-mail या yahoo-mail Sign-up करते हैं,
ठीक वैसे ही आप को इन दोनों में से अपनी पसंद की साईट को Sign-up करना होता है,
यहाँ भी आप का एक user-name और एक paasword होता है.
ब्लॉगर.कॉम पर ब्लॉग बनाने के लिए आपका G-mail का खाता होना ही चाहिए.
दो अन्य महत्वपूर्ण लेख जो आपको ब्लॉग बनाने में बहुत सहायता करेंगे.
1. ब्लॉगस्पॉट पर चिट्ठा कैसे बनाएँ
2. वर्डप्रेस पर चिट्ठा कैसे बनाएँ
Post Comment
No comments